EPF Money Withdrawal From ATM: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने सभी खाता धारकों के लिए नए साल का तोहफा देने जा रहा है। ईपीएफओ अब अपने सभी यूजर्स को ATM के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा देने वाला है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा है कि हम अपने पीएफ प्रावधान की आईटी सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं‚ जिससे पीएफ खाताधारक एटीएम से अपना पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकेंगे।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 7 करोड़ खाता धारकों के लिए बहुत बड़ी खबर है क्योंकि अभी EPF खाताधारक अपना पैसा निकालने में काफी परेशानी उठा रहे हैं लेकिन अब सरकार EPFO के तहत खाता धारकों को यह सुविधा देने जा रहा है कि वह आसानी से एटीएम से अपने निकासी कर सकेंगे।
अब इसको लेकर के बाद खुलासा सामने आया है कि श्रम सचिव सुमित डाबरा ने ऐलान किया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय वर्तमान भारत सरकार के द्वारा एक काम जल्दी पूरा किया जाएगा।
EPF Money Withdrawal From ATM
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव ने कहा है कि EPFO मेंबर्स अगले साल यानी 2025 में बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं‚ क्योंकि उन्हें एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा दी जाने वाली है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री सुमिता डाबरा ने कहा है कि हम अपने PF प्रावधान की IT सिस्टम को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। इससे पहले भी हमने कई सुधार देखे हैं‚ जिससे PF निकासी में तेजी और सेल्फ निकासी में बढ़ोतरी हुआ है।
ईपीएफओ जल्द ही एडवांस टेक्नोलॉजी शुरू करेगा
उन्होंने यह भी बताया है की ईपीएफ के तहत जो अनावश्यक प्रक्रियाएं होती हैं उनको हटा दिया गया है हमारी महत्वाकांक्षा हमारे ईपीएफओ के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारे बैंकिंग सिस्टम के समान स्तर पर लाने का प्रयास है।
उम्मीद है कि जनवरी 2025 में आप बदलाव देखेंगे जब हमारे पास ईपीएफओ में आईटी 2.1 संस्करण होगा। खाताधारक लाभार्थी या बीमित व्यक्ति सीधे एटीएम के माध्यम से अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इसके साथी सिस्टम और एडवांस होने से आप कुछ और अधिक सुधार भी देख सकेंगे।
ये भी पढें:
- PF Fund ATM Withdrawal: नये साल से ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानिए कितना आसान है प्रोसेस
- आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद करते हुए कर्मचारियों को समायोजित किये जाने की मांग
- UP Homeguard Bharti 2024: यूपी में होमगार्ड के 44000 पदों पर बम्पर भर्ती शुरू, यहाँ देखें पूरी जानकारी