WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कामधेनु योजना 2024: कैसे मिलेगा 50% सरकारी अनुदान, सिर्फ 25 दिसंबर तक का मौका!

कामधेनु योजना 2024: झारखंड के कोडरमा जिले में कामधेनू डेयरी योजना के अन्‍तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी फार्मिंग शुरू करने के लिए सरकार द्‍वारा अनुदान‚ बैंक ऋण एवं लाभार्थी अंशदान की सुविधा प्रदान की जाती है। कामधेनु योजना का लाभ पाने के लिए इच्‍छुक पात्र लाभार्थी 25 दिसम्‍बर‚ 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत की अनुशंसा और लॉटरी पद्धति के माध्यम से किया जाएगा।

इस डेयरी फार्मिंग योजना का लाभ प्राप्‍त कर अपने रोजगार को शुरू कर आत्‍मनिर्भर बनने के लिए जिले के पात्र इच्‍छुक लोग‚ शिक्षित रोजगार युवाओं‚ लघु उद्यमियों‚ प्रगतिशील पशुपालकों‚ सखी मंडल और स्‍वयं सहायता समूह के सदस्‍यों को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 की अवधि के लिए सरकार द्‍वारा अनुदान‚ बैंक ऋण और लाभुक अंशदान प्रदान करते कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से कामधेनू डेयरी योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम पंचायत द्‍वारा होगा लाभार्थियों का चयन

जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. राम सरीख प्रसाद द्‍वारा बताया गया कि कामधेनू डेयरी योजना के अन्‍तर्गत झारखण्ड राज्‍य सरकार दुधारू मवेशी वितरण करती है। इस योजना के तहत किसान अपनी डेयरी व्‍यवसाय के लिए संकर नस्‍ल की गायें और उन्‍नत नस्‍ल की भैंसें खरीदने में मदद करता है। इसके लिए विभाग द्‍वारा 50 गाय या भैंस के लिए कामधेनू डेयरी योजना के जरिए परियोजना लागत 39‚76‚250 रूपये तक सीमा तय की गई है।

ये भी पढें: राशन कार्ड धारकों को खुशखबरी! फिर बढ़ाई गई E-KYC की तारीख‚ अब इस तारीख तक करा सकेंगे अपडेट

किसको कितना मिलेगा अनुदान

इस योजना में सामान्‍य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत अनुदान‚ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 33.33 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सामान्‍य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत बैंक ऋण‚ अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 56.67 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत लाभुक अंश प्रदान किया जाएगा।

कामधेनु योजना योजना की पात्रता

उन्‍होंने यह भी बताया कि कामधेनू डेयरी योजना का लाभ पाने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्‍ति 25 दिसम्‍बर‚ 2024 तक पूर्ण रूप से आवेदन पत्र फोटोयुक्‍त‚ आधार कार्ड‚ भूमि स्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र और बैंक खाता संलग्‍न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरकर गव्‍य विकास कार्यालय में जमा किया जाएगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक लाभार्थी के पास कम से कम 3 वर्ष का गाय या भैंस पालन का अनुभव होना चाहिए।

Also Read:

मेरा नाम राजू है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 4 साल से सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। इस समय में GPNashik News प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रहा हूं।

Leave a Comment

शेयर करें:-