WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pushpa 2 BO Day 8 Collection: बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनी ‘पुष्पा 2’, 8वें दिन 725 करोड़ पार

Pushpa 2 BO Day 8 Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इस समय इतिहास रच रही है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की दीवानगी आज साउथ से कहीं ज्यादा हिन्दी भाषा में देखी जा रही है। पुष्पा 2 ने आज तक सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी बेल्ट से की है।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने कई सालों के इंतजार के बाद 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पुष्पा के पहले भाग से कहीं ज्यादा इसका दूसरा भाग लोग पसंद कर रहे हैं। मूवी में अल्लू और रश्मिका के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pushpa 2 BO Day 8 Collection

अगर कमाई की बात करें‚ तो सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने रिलीज के पहले ही दिन करोड़ों कमा लिए थे। इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ फेंका। हिंदी सिनेमा के इस फिल्म ने दहलका मचाते हुए एक इतिहास रच दिया है।

फिल्म ने महज एक हफ्ते के अन्‍दर ही 750 करोड़ पार कर लिया और अब ये फिल्म 800 करोड़ कमाने की रेस में जुट गई है। ऐसे में अब फिल्म के आठवें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने गुरुवार को कितनी कमाई की है?

एक हफ्ते में 725 करोड़ पार कमाई

Pushpa 2 BO Day 8 Collection
Pushpa 2 BO Day 8 Collection: बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनी ‘पुष्पा 2’, 8वें दिन 725 करोड़ पार

सुकुमार के निर्देशन में बनी की पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही सभी को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे अब इस पुष्पा की सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय इतिहास रचती दिख रही है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मंच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की दीवानगी आज साउथ से कहीं ज्यादा हिन्दी भाषा में देखी जा रही है।

पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में ही की है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिर्फ हिंदी में ही आठ दिनों के भीतर 425.6 करोड़ की कमाई है। आपको बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़ी फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। ऐसे में Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ ने गुरुवार को 37.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 726.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

रोजना देखें पुष्पा 2 का कलेक्शन

0 दिन10.65 करोड़
पहला दिन164.25 करोड़
दूसरा दिन93.8 करोड़
तीसरा दिन119.25 करोड़
चौथा दिन141.05 करोड़
पांचवां दिन64.45 करोड़
छठा दिन51.55 करोड़
सातवां दिन43.35 करोड़
आठवां दिन37.9 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
आठवें दिन का कुल कलेक्शन726.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढें:

मेरा नाम राजू है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 4 साल से सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। इस समय में GPNashik News प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रहा हूं।

Leave a Comment

शेयर करें:-