UPPSC PCS Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है‚ जो उम्मीदवार संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2024 में प्रतिभाग करेंगे। वे सभी उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में UPPSC प्रारम्भिक लिखित परीक्षा को 22 दिसम्बर‚ 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
UPPSC PCS Admit Card 2024
यूपीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने ओटीआर नम्बर के माध्यम से एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) और दिशा निर्देश डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो‚ पहचान पत्र की मूल और फोटोकापी एवं निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
अगर आप समय से अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुचे तो आपको परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इसीलिए अपने निर्धारित तिथि और समय व पहचान पत्र को लेकर अवश्य जाएं।
परीक्षा से 45 मिनट पहले बंद होगा प्रवेश
UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 01 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा में जाने की अनुमति दी जाएगी। निर्धारित परीक्षा समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बन्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
UPPSC पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?
यूपीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले‚ UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर UPPSC PCS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा‚ जहां आपको लॉग-इन विवरण दर्ज करना होगा।
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिन्टआउट निकाल लें।
- एडमिट कार्ड की कापी को अपने पास सुरक्षित रख लें।
ये भी पढें:
- Minimum Wages Hike 2024: मजदूरी में बढ़ोतरी, फिर भी क्यों नहीं मिल रही पूरी? जानिए असली वजह
- Railway Group D Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी