PF Fund ATM Withdrawal: नये साल से ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानिए कितना आसान है प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PF Fund ATM Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य नये साल 2025 से एटीएम के माध्यम से अपने EPF खाते से पैसा निकाल सकेंगे। श्रम मंत्रालय द्‍वारा अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने पर काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि, अगले साल जून 2025 से एक सीमा के तहत निकासी सुविधा शुरू हो सकती है।

EPF खाता धारकों को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके माध्यम से ATM मशीन से पीएफ राशि की निकासी कर सकते हैं। यह भी उम्मीद की जा रही है कि ये सुविधा जनवरी 2025 से ही मिलना शुरू हो सकती है।

PF Fund ATM Withdrawal New Rules

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने देश के करीब 7 करोड़ पीएफ खाता धारकों के लिए एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है और अगले साल 2025 में PF Account Holders को खास सुविधा दिये जाने की उम्मीद है, जिसके तहत PF खाता धारक अपने पीएफ खाते में जमा राशि को एटीएम (ATM) मशीन के माध्यम से ही निकाल सकते हैं।

यह निकासी एक स्पेशल कार्ड के माध्यम से होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की जैसा होगा। सूत्रों के अनुसार, लेबर मिनिस्ट्री इस पर तेजी से काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से यह सुविधा मिलने लगेगी।

PF Fund ATM Withdrawal

पैसे निकालने का इंतजार होगा खत्म

EPFO के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में खाता धारक अपने प्रोविडेंट फंड या PF खाते की धनराशि सीधे एटीएम मशीन से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय द्‍वारा इस निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसा कार्ड जारी करने पर तेजी से काम कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि फिलहाल, ईपीएफओ खाता धारकों को निकाली गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गये बैंक अकाउंट में जमा होने में 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है‚ लेकिन ये इंतजार अब नई सुविधा से खत्म हो जाएगा।

अभी EPFO से निकासी के ये हैं नियम

अभी तक ईपीएफओ से पैसों की निकासी के नियमों की बात करें, तो नौकरी में रहते हुए आपको पीएफ राशि को आंशिक या पूर्ण रूप से निकालने की अनुमति नहीं है। अगर आप कम से कम एक महीने से बेरोजगार हैं, तो आप अपने पीएफ राशि का 75% तक निकाल सकते हैं। अगर आप दो महीने तक बेरोजगारी रहते हैं, तो आप पूरी राशि निकाल सकते हैं।

ये भी पढें:

मेरा नाम राजू है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 4 साल से सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। इस समय में GPNashik News प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रहा हूं।

Leave a Comment

शेयर करें:-