UP Police Constable Physical Admit Card: यूपी पुलिस सिपाही फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जल्दी जारी होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें रिक्त पदों से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है और अब सभी उम्मीदवारों का अगले चरण की परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा‚ जो आपको 15 दिसम्बर 2024 के बाद शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस परीक्षा में 174316 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। अब इन उम्मीदवारों काे फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का काम 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
UP Police Constable Physical Latest Update
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही के पद पर चयनित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है उनका फिजिकल टेस्ट किया जाएगा और उनको फिजिकल टेस्ट की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के अंदर अपनी दौड़ पूरी करनी होगी। इसके बाद आपकी लंबाईऔर सीना भी चेक किया जाएगा। पुलिस सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती केअगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण में आपको शारीरिक दक्षता मानक परीक्षण इस समय सामान्य और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर होना चाहिए और इसके साथ ही सीना बिना फुल 79 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर लंबाई और सीना 70 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।
महिला उम्मीदवार की बात करें तो इसके लिए लंबाई 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है और अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए लंबाई 147 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
यूपी पुलिस सिपाही फिजिकल टेस्ट लेटेस्ट अपडेट
अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के तहत लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का जरूर इंतजार होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाने के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी होते हैं। एडमिट कार्ड आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति की वेबसाइट के माध्यम से जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आपका फिजिकल टेस्ट के साथ-साद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है इसीलिए आप सबको सलाह दी जाती है कि आप अपने सभी डॉक्यूमेंट की एक पूरी फाइल तैयार करके अपने पास रख ले और मांगे जाने पर आप अपनी उसे फाइल को दिखाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की कोई आधिकारिक सूचना अभी नहीं आई है हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 दिसंबर के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप पुलिस विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढें: UP Police Constable Result 2024 LIVE: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक